http//daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर में चांद दिखाई देने के साथ ही रहमतों व बरकतों का पाक महीना रमजान शुरू हो गया। एक माह तक चलने वाले इस पवित्र माह को लेकर मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर है। आज मुस्लिम भाईयों ने पहला रोजा रखा। इस दौरान मस्जिदों में इस पाक महीने में अल्लाह से दुनिया को कोरोना संकट से निजात दिलाने व मुल्क में अमन चैन के लिये दुआएं मांगी गयी। इस दौरान रोजेदारों की ओर से पूरे एक माह तक रोजे रखें जायेंगे और तरावी की पाबंदी भी करते है। रमजान के एक माह बाद ईद का त्यौहार मनाया जायेगा।