फुलेरा विधायक ने कोरोना से बचाव हेतु अधिकारियों से फीडबैक लिया
सात वरिष्ठ चिकित्सकों को जयपुर लगाने पर जतायी चिंता
सांभर पंचायत में विचार व्यक्त करते विधायक निर्मल कुमावत। |
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
http//daylife,page
सांभरझील । पंचायत समिति सभागार में आज विधायक निर्मल कुमावत ने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिये सरकार की ओर से जारी तमाम गाइड लाईन अनुसार की जा रही कार्यवाही को लेकर अधिकारियों से फीड बैक प्राप्त किया तथा इस बाबत कुछ आवश्यक सुझाव दिये। इस सम्बन्ध में पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहे एसडीएम, स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय निकाय विभागों के कामों पर संतोष व्यक्त भी किया। विधायक निर्मल कुमावत ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर विकराल रूप में है, ऐसे में हमें यह देखना होगा कि क्षेत्र में किस किस जगहों पर कोविड सेण्टर बनाये जा सकते है, इसके लिये उन्होंने नरायना के अस्पताल को कोविड सेण्टर घोषित करना मेरी नजर में सबसे उपयुक्त् होगा, इसके लिये मेरी तरफ से सरकार को चिट्ठी भी जारी कर दी गयी है।
वर्तमान आवश्यकता को देखते हुये मैंने विधायक फण्ड से सांभर, फुलेरा व किशनगढ रेनवाल में तीन वातानुकूलित रोगी वाहन उपलब्ध कराने बाबत 60 लाख रूपये दिये है, मुझे जानकारी मिली है कि इसकी तमाम औपरिकताओं को पूरा करने के बाद सीएमएचओ स्तर से भी इसकी स्वीकृति मिल चुकी है, शीघ्र ही राजकीय सामुदायिक अस्पतालों को अत्याधुनिक विशेषकर कोविड पेशेंटों के लिये यह एम्बुलेंस दौड़ती नजर आयेगी। फुलेरा के पुराने राजकीय सामदायिक भवन में बीस बेड की व्यवस्था कर इसको काम में लिये जाने हेतु विधायक ने एसडीएम एवं बीसीएमएचओ को अपनी राय रखी जिसे उपयुक्त् माना गया।
विधायक निर्मल कुमावत ने कहा कि ग्रामीण सीएचसी सांभर, फुलेरा, रेनवाल व नरायना अस्प्ताल से सरकार ने पहले ही तीन चिकित्सकों को जयपुर बुला लिया इसके बाद आज जानकारी में आया है कि इन अस्पतालों से तीन और योग्य व अनुभवी चिकित्सकों को कोविड-19 में ड्यूटी देने हेतु जयपुर लगा दिया गया है, यह चिंता की बात है क्योंकि यहां पहले से ही डॉक्टरों का अभाव बना हुआ है। क्षेत्र के सीएचसी सेण्टरों में पर्याप्त ऑक्सीजन सिलण्डेर उपलब्ध कराये जाने की सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिये, इसके लिये मेरी ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा जी बात की जायेगी।
विधायक निर्मल कुमावत ने बैठक में सांभर ब्लॉक स्तर पर कोविड बीमारी से निपटने के लिये अनेक प्रकार के उपकरण व पर्याप्त मात्रा में मास्क उपलब्ध कराने हेतु विधायक फण्ड से 20 लाख रूपये दिये जाने का ऐलान किया साथ ही कहा कि किसी भी कमी की वजह से किसी भी पेंशेट को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिये, इसके लिये आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग मुझे अवगत करा सकता है। इस दौरान एसडीएम राजकुमार कस्वा ने समस्त अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये कि वे अपने अपने क्षेत्रों में स्थिति पर पूरी नजर बनाये रखे। बैठक में भाजपा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र डांगरा, नेता प्रतिपक्ष अनिल कुमार गट्टानी, विकास अधिकारी, बीसीएमएचओ सहित अनेक मौजूद रहे।