लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी के द्वारा जिले में स्वच्छता ही स्वास्थ्य की पूंजी के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम में लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा प्रत्येक रविवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता का कार्यक्रम किया जाता रहा है। वह नागरिकों को स्वच्छता के बारे में और स्वच्छता के क्या लाभ होते हैं इसके बारे में जानकारी दी जाती है। अपने नगर गांव कस्बा क्षेत्र को स्वस्थ रखने का एक संकल्प दिलाया जाता है। यह कार्य विगत तीन वर्ष से लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा किया जा रहा है और पूर्ण स्वस्थ भीलवाड़ा नहीं हो जाता यह कार्य तब तक सुचारू रूप से चलता रहेगा।
कार्यक्रम में बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक धर्म राज प्रतिहार, अनुराधा तोलम्बिया, केयर टेकर, वीरेंद्र सिंह राठौड़, बहादुर सिंह, लाड़ो की स्वच्छता टोली की तुलसी छिपा, कल्पना राव, गंगा सुवालका, मनीषा लोहार, खुशनुमा बानू, नन्दनी सिंह,रिमझीम राठौड़, निधि सिंह, किशन मालावत, आदर्श पाराशर, केशव राठौड़, दिनेश वसीटा, गोविन्द वैष्णव, भावेश पारीक, विश्वजीत सिंहराणावत सहित राजकीय अनाथालय के अनेक बालको ने सेवा कार्य किया।