सांभर में ईओ ने नो मास्क नो एण्ट्री का संदेश दिया

सांभर में पालिका प्रशासन की ओर से जागरूकता रैली निकाली 
शैलेश माथुर

http//daylife.page

सांभरझील। नगरपालिका की ओर से आज कोरोना के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुये लोगों से आह्मवान किया कि वे किसी भी सूरत में बिना मास्क लगाये घरों से बाहर नहीं निकले। अधिशाषी अधिकारी मनीषा यादव ने कहा कि राज्य सरकार के सख्त आदेश इस मामले में पहले ही प्रसारित किये जा चुके है, आमजन को जागरूक करने व इसकी पालना करने हेतु पालिका प्रशासन की ओर से अनेक प्रयास पहले से ही लगातार किये जा रहे है, इसके बावजूद भी अनेक लोग बाजारों में या तो बिना मास्क पहने आते है या फिर मास्क को अपने गले का हार बना लेते है, दोनों ही स्थितियां अच्छी नहीं है। 

सांभर के लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि वे शासन व प्रशासन के आदेश की पूरी तरह से पालना करे ताकि खुद का जीवन तो बचे ही साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डालने से बचा जा सके। इसी क्रम में आज ईओ ने गाईड लाईन की पालना नहीं करने वाले दुकानदार के खिलाफ जुर्माना वसूला जाकर रैगर मौहल्ला, पोस्ट ऑफिस के पास स्थित किराना स्टोर को आगामी 72 घण्टों तक के लिये सीज कर दिया गया। पालिका की ओर से इसके लिये सहायक अभियन्ता रवि कुमार कुमावत की मौजूदगी में लेखाकार गोपाल सिंह पंवार, पालिकाकर्मी गणेशनारायण शर्मा, दलपत सिंह राठौड, नेमीचन्द वर्मा, विनोद कुमार पारीक ने प्रमुख रास्तों से होते हुये जागरूकता रैली निकाली तथा लोगों को मास्क वितरण किये गये।