सांभर में आरएए का कैम्प माह में दो दफा लगाने की गुहार

शैलेश माथुर

http//daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। सांभर उपखण्ड मुख्यालय पर राजस्व अपील अधिकारी का शिविर माह में दो दफा लगवाने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत व सचिव सुरेश कुमार शर्मा की तरफ से एसडीएम राजकुमार कस्वा की मौजूदगी में राजस्व अपील अधिकारी श्यामसिंह शेखावत को सौंपा गया। 

ज्ञापन में बताया गया है कि राजस्व मुकदमों की संख्या अधिक होने के कारण माह में एक बार शिविर का लगाया जाना पर्याप्त नहीं है, ऐसी स्थिति में पक्षकारों को उनके मुकदमों के फैसले के लिये काफी लम्बा इंतजार करना पडता है, जिससे सुलभ व सस्ते न्याय की परिभाषा का उद्देश्य सारगर्भित तरीके से नहीं निकल पा रहा है, ऐसी स्थिति की वजह से जरूरत की प्रतिलिपियां भी विलम्ब से प्राप्त होने से न्याय का एक प्रकार से हनन ही होता है। इसके अलावा इन पदाधिकारियों ने यह भी मांग रखी है कि क्षेत्र से जुड़ी पत्रावलियों को भी सांभर उपखण्ड मुख्यालय पर ही रखवाने की उचित व्यवस्था की जाये जिससे प्रमाणित नकले समय पर प्राप्त हो सके।