जयपुर। यावटमल (महाराष्ट्र) की मिसेज़ इंडिया वर्ल्ड 2018 फ़र्स्ट रनर अप डॉ. शारिका शाह (अरिहंत पेथालॉजी लेब व शाह हॉस्पिटल) को समर्पण संस्था ने एज्युकेशनल एम्बेसडर (शैक्षिक राजदूत) बनाया।
डॉ. शारिका शाह ने संस्था के नियमानुसार एक निर्धन जरूरतमंद विद्यार्थी की शिक्षा की सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी ली है। समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या की अपील अनुसार कोई भी आर्थिक सम्पन्न व्यक्ति किसी भी जरूरतमंद निर्धन विद्यार्थी की शिक्षा की ज़िम्मेदारी लेकर देश व समाज के लिए कुछ कर गुज़रने के लिए एज्युकेशनल एम्बेसेडर बनना चाहते है तो समर्पण संस्था मे सम्पर्क कर सकते है! साथ ही आपकी नज़र मे कोई ज़रूरतमंद विद्यार्थी है तो उसका “समर्पण आदर्श विद्यार्थी “ का फ़ॉर्म भरकर संस्था कार्यालय मे जमा करवा सकते है । विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.samarpansanstha.org विज़िट करे।
जयपुर में “7 वाँ शिक्षा सहयोग व प्रथम राष्ट्रीय एज्युकेशनल एम्बेसेडर अधिवेशन “ 6 जून 2021 को प्रताप नगर सॉंगानेर ,सेक्टर 17 स्थित रावत पब्लिक स्कूल के निर्मला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा। इस अभियान में अब तक देशभर से 49 एजुकेशनल एम्बेसेडर जुड़ चुके है। एज्युकेशनल एम्बेसेडर के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 15 अप्रैल 2021 है।