जयपुर। राजस्थान सरकार के योजना विभाग के आर्थिक व सांख्यिकी निदेशालय के निदेशक व संयुक्त सचिव डॉ. ओम प्रकाश बैरवा बने समर्पण संस्था के एजुकेशनल एम्बेसडर (शैक्षिक राजदूत)।
यह जानकारी संस्था के डॉ. दौलत राम माल्या ने देते हुए बताया कि डॉ. बैरवा साहब ने संस्था के नियमानुसार एक निर्धन जरूरतमंद विद्यार्थी की शिक्षा की सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी ली है। उल्लेखनीय है कि डॉ. ओम प्रकाश बैरवा समर्पण संस्था के संरक्षक सदस्य है। आपने मुख्य संरक्षक सदस्यता में अपग्रेड करने के लिए ₹10000 का चैक और देने की घोषणा की है। साथ ही आपने यह भी घोषणा की है कि आगामी 6 जून 2021 को होने वाले समारोह के लिए ₹11000 योगदान देंगे तथा समर्पण आश्रय केयर होम निर्माण के लिए ₹51000 का दान करेंगे।
उन्होंने बताया कि यदि आप भी किसी निर्धन बच्चे की शिक्षा की ज़िम्मेदारी लेकर देश व समाज के लिए कुछ कर गुज़रने के लिए एजुकेशनल एम्बेसेडर बनना चाहते है तो समर्पण संस्था मे सम्पर्क कर सकते है। साथ ही आपकी नज़र मे कोई ज़रूरतमंद विद्यार्थी है तो उसका “समर्पण आदर्श विद्यार्थी “ का फ़ॉर्म भरकर संस्था कार्यालय मे जमा करवा सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.samarpansanstha.org विज़िट करे।
जयपुर में 7 वाँ शिक्षा सहयोग व प्रथम राष्ट्रीय एजुकेशनल एम्बेसेडर अधिवेशन 6 जून 2021 को प्रताप नगर सॉंगानेर, सेक्टर 17 स्थित रावत पब्लिक स्कूल के निर्मला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा। इस अभियान में अब तक देशभर से 46 एजुकेशनल एम्बेसेडर जुड़ चुके है। एजुकेशनल एम्बेसेडर के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 15 अप्रैल 2021 है। (प्रेस विज्ञप्ति)