विधायक कोटे से नोहर में 2 महीने में शुरू हो जाएगा ऑक्सीजन प्लांट

सुनील धूड़िया की रिपोर्ट 

http//daylife.page

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के नोहर राजकीय चिकित्सालय में नोहर विधायक अमित चाचाण द्वारा विधायक कोटे से 50 लाख रुपए की लागत से लगवाए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट के संबंध में समस्त औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। आने वाले करीब दो माह में राजकीय चिकित्सालय परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लग जाएगा। चिकित्सालय प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए न्यू वर्ग कंपनी नोएडा को वर्क आर्डर जारी कर दिए गए कंपनी द्वारा वर्क आर्डर मिलने के बाद ऑक्सीजन प्लांट लगाने के संबंध में कार्यवाही शुरू कर दी गई है। कंपनी द्वारा ऑक्सीजन प्लांट का बेस तैयार करने के लिए नक्शा जी नगरपालिका को भेजा गया है।  नगर पालिका द्वारा उस नक्शे के मुताबिक फाउंडेशन तैयार करवाया जाएगा। पालिका अध्यक्ष श्रीमती मोनिका ओम खटोतिया ने बताया कि फाउंडेशन तैयार करवाने के लिए नगर पालिका द्वारा 4 लाख 85 हजार का टेंडर लगा दिया गया है। करीब एक सप्ताह में इसका कार्य शुरू हो जाएगा। नगर पालिका चेयरमैन मोनिका ओम खटोतिया ने बताया कि इस राशि से प्लांट के लिए ऑक्सीजन टैंक, एयर कंप्रेसर ऑक्सीजन स्पीड हेतु फाउंडेशन तैयार किया जाएगा। इसके लिए निविदा भी जारी कर दी है। विदित रहे कि कोविड-19 को लेकर ऑक्सीजन की कमी के मद्देनजर विधायक अमित चाचाण ने गत दिनों नोहर राजकीय चिकित्सालय में विधायक कोटे से 50 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की थी। विधायक की घोषणा के बाद प्रशासनिक स्तर पर इस संबंध में तेज गति से कार्य हुआ है ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद नोहर क्षेत्र में रोगियों को ऑक्सीजन की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। विधायक की इस पहल की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।