http//www.daylife.page
हनुमानगढ़। कोरोना महामारी संक्रमण रोकथाम को लेकर जिले भर से भामाशाह और समाजसेवी प्रशासन का सहयोग करने के लिए आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को टाउन की दवाईयों की थोक विक्रेता फर्म श्री डिस्ट्रिब्यूटर्स के श्री श्याम सुंदर स्वामी ने खुद के गांव फतेहगढ़ में चिकित्सा शिविर लगाया। जिसमें गांव के करीब पौने दो सौ लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। स्वामी ने बताया कि शिविर में करीब 35 हजार रूपए की दवा भी सभी को निशुल्क दी गई। गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को भी स्वामी ने जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल को करीब 30 हजार की कोरोना रोकथाम दवा सौंपी थी। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने दवा के थोक विक्रेता श्याम सुंदर स्वामी का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना महामारी की जंग हम सब मिलकर जीतेंगे।