आमजन के लिए अंकित आहूजा ने हनुमानगढ़ को भेजे 44 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

चार दिन पहले शुरू की गई योजना से अब तक 40 से अधिक लोग लाभान्वित

सुनील धूड़िया 

http//www.daylife.page

हनुमानगढ़। कोेरोना महामारी के चलते ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अंकित आहुजा द्वारा हनुमानगढ़ को 16 ऑक्सीजन कंस्ट्रैटर भेजे गये थे जिससे अब तक 40 से अधिक लोग लाभान्वित हो चुकेा है। कोरोना महामारी के प्रकोप व आमजन की जरूरत को देखते हुए सुमन कामरा व अरूण कामरा की प्रेरणा से उनके भांजे अंकित आहूजा व उनके परिवार ने हनुमानगढ़ को 44 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सौंगात दी जो बुधवार को हनुमानगढ़ पहुंचे। 

चावला नर्सिंग होम के डायरेक्टर प्रोफेसर सुमन चावला ने बताया कि दिल्ली में आहूजा फाउंडेशन द्वारा चार दिन पूर्व आमजन के सहयोग के लिये 21 ऑक्सीजन कन्ट्रैटर की व्यवस्था करवाई थी जिसे हनुमानगढ़ की युवा टीम द्वारा एक सरल प्रक्रिया बनाकर आमजन को ऑक्सीजन कन्ट्रैटर निःशुल्क उपलब्ध करवाये थे जिससे अब तक 40 से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके है। आमजन की जरूरत को देखते हुए अंकित आहुजा द्वारा लाखों की लागत से 44 और ऑक्सीजन कन्ट्रैटर की व्यवस्था की।