किसी जरूरतमंद को राशन किट की जरूरत हो तो वो पुलिस कंट्रोल रूम नंबर- 01552-261105 पर करे संपर्क
http//daylife.page
हनुमानगढ़। कोरोना महामारी की पहली लहर में जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोई भूखा ना सोए के आह्वान पर जिले भर में प्रतिदिन जहां हजारों लोगों को राशन किट उपलब्ध करवाई जा रही है और जिले भर में जरूरतमंदों को भूखा नहीं सोने दिया गया। वहीें कोरोना की दूसरी लहर में भी समाज के भामाशाह, समाजसेवी आगे आ रहे हैं। खास बात ये कि इस बार कुछ समाजसेवियों ने गुप्तदान देकर ''मानवता समूह'' का गठन कर पुलिस के सहयोग से जरूरतमंदों को राशन किट बांटना शुरू किया है। नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कोरोना महामारी के चलते कुछ परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। जिसके मद्देनजर हनुमानगढ़ के दानदाताओं एवं पुलिस के सहयोग से एक मानवता समूह बनाकर ऐसे परिवारों को चौदह दिनों के लिए सूखा राशन वितरण करने का कार्य किया जा रहा है। इसमें किसी व्यक्ति का नाम या चेहरा नहीं है सभी ने गुप्तदान किया है एवं कार्यकर्ता का भी नाम या फोटो नहीं है।
जरूरतमंद पात्र परिवारों को चिहिन्त करने का कार्य पुलिस के सहयोग से किया जा रहा है एवं सूची बनाकर उनके घर पर राशन पहुंचाया जा रहा है जिसमें पुलिस की मदद ली जा रही है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे एवं अव्यवस्था नहीं फैले। इसमें अभी तक कुल करीब सात लाख रूपये इकट्ठे हुए हैं जिनका राशन वितरण शुरू किया जा चुका है। इस कार्य में कोई दानदाता सहयोग करना चाहे तो 01552-261105 पुलिस कंट्रोल रूम, 9314499999, 9214467670, 9413433344 नम्बरों पर सम्पर्क कर सकता है। साथ ही ऐसे परिवार जिन्हें चिहिन्त नहीं कर पाए हैं एवं उन्हें राशन की जरूरत है तो वे 01552-261105 पुलिस कंट्रोल रूम में सम्पर्क करके मदद मांग सकते हैं। समूह के सदस्य बताते हैं कि हम इन परिवारों को यथासंभव जल्द से जल्द मदद पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।