ग्वालियर। कोविड़ महामारी के दूसरे चरण ने आपदा, अराजकता ओर बहुत जीवन को नष्ट कर दिया है ओर ऐसा मानते है कोरोना महामारी ने शहर को जकड़ लिया है। यहाँ हर तीसरा-चौथा व्यक्ति सं क्रमित निकल रहा है। गोपाल किरन समाजसेवी संस्था समुदाय की मदद का कार्य मानव सेवा ही ध्येय को लेकर विकास के लिए समर्पित होकर विपरीत परिस्थिति मै लोगों की सेवा कार्य में कार्यरत है।
इस अवसर पर एस.बी. हंसपुरिया (निज सहायक,पुलिश महानिरीक्षक, ग्वालियर जोन, महिला अपराध) श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, अध्यक्ष गोपाल किरन समाजसेवी संस्था,जहाँआरा, विडियो वोलेंटियर सामुदायिक संवाददाता, गोवा, संस्था में शासकीय योजनाओं के बिषय विशेषज्ञ रामप्रसाद बसेडिया, रणवीर सिंह ( जिला न्यायालय,ग्वालियर), अजमेर सिंह राजे (पार्षद, छावनी बोर्ड, मुरार, श्री रविंद्र कुमार (एक्सन फ़ूड प्रोडेक्शन यूनिट 5), भवानी राज (मुन्ना) आदि अतिथि एवं विशेष अतिथि के रूप मैं संस्था कार्यलय न्यू मोहन नगर, थाटीपुर ,ग्वालियर पर उपस्थित रहे।
कोरोना काल के इस संकट की घड़ी में लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, प्रायः सभी व्यवसाय बंद हैं, दैनिक जीवन अस्त व्यस्त है ऐसे में ग्वालियर में मजदूर, ठेला चालक, वृद्ध, दिव्यांग, काम की तलाश मैं आये बाहर से आये मजदूर परिवार, बिना नोकरी के फंसे हुये प्रवासी कामगारों ,बेघर लोगों, घुमंतू समूहों ओर अन्य वंचित समुदायों के लिए , जिनकी किसी को परवाह नही है। उनको तथा दैनिक वेतनभोगी को ठीक से काम नही मिल पा रहा जिससे उनकी हालात दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही है। संस्था ने उनकी जरूरतों को पहचान कर ऐसे जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरण संस्था कार्यालय न्यू मोहन नगर, थाटीपुर, ग्वालियर में प्रदान की।
ऐसे परिवारों को श्रीमती संगीता शाक्य (मुख्य संरक्षक), श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, श्रीमती प्रीती मालवीय (इन्दोर), शशी आर.सी. कुरील कवियत्री) जबलपुर, शिवशरण मंडराई (भोपाल), आर. एस. बघेल, श्रीमती पदमजा शंकर,हरिपुरम शंकर ,सांक्षी शर्मा, आर.ए.मित्तल के सहयोग से खाद्यान किट का वितरण किया जा रहा है। जहांआरा, न्यू महिला सशक्त समिती, आर.पी. बसेडिया के सहयोग से किया किया गया। (प्रेस विज्ञप्ति)