जाफ़र लोहानी
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुरकस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन आने वाले क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। सोमवार को मनोहरपुर क्षेत्र में 22 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रशासन ने यहां की पंचमुखी कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों को माइक कंटेनमेंट जोन की श्रेणी में मानते हुए यहां से आने जाने वाले रास्तों को सीज करवा दिया गया है।
जानकारी देते हुए उप तहसीलदार मनोहरपुर महेश ओला ने बताया कि मनोहरपुर क्षेत्र में 22 कोरोना मरीज पाए जाने के बाद उप जिला कलेक्टर शाहपुरा मनमोहन मीणा ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत पंचमुखी हनुमान कॉलोनी में कमलेश शर्मा के मकान से लेकर विनोद छीपी के मकान तक व संघी मोहल्ला, पटवा मोहल्ला में चौथमल के मकान से लेकर मुक्तिलाल सोनी के मकान तक पटवा के मोहल्ले में चौधरी के मकान को शामिल करते हुए संघी मोहल्ला मनोहरपुर हाई रिस्क जोन होने से माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
उप तहसीलदार महेश ओला ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन वाले स्थानों को बल्ली फंटी लगाकर सीज करवा दिया है तथा यहां से आवाजाही को पूर्णता बंद कर दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी नरेंद्र सक्सेना ने बताया कि मनोहरपुर में 22 कोरोना मरीज मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की रेंडम सेंपलिंग टीम ने मरीजों को क्वॉरेंटाइन कर परिजनों के सैंपल लेने का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों की तबीयत ठीक है उन्हें घर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है व जिनकी तबीयत ज्यादा खराब पाई जाएगी उन्हें रेफर किया जाएगा।