जाफ़र लोहानी
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास शिकारपुर जाने वाली सड़क पर पंचायत द्वारा जेसीबी चलाकर साफ सफाई करवाई गई। वार्ड पंच प्रीतम सोनी ने बताया कि मेरा गांव मेरा ही जिम्मेदारी अभियान के तहत आयोजित बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर कोटपूतली जगदीश आर्य ने चिकित्सालय के पास पहली गंदगी को देखकर नाराजगी जाहिर की थी वह साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए थे। जिस पर शनिवार को सरपंच प्रतिनिधि शंकर प्रजापत, विधायक प्रतिनिधि पीसी सैनी, वार्ड पंच प्रीतम सोनी की मौजूदगी में जेसीबी मशीन चला कर शिव मंदिर के पास एकत्रित कचरे कोडोली की सहायता से हटवाया गया व आसपास साफ-सफाई की गई।