सर्वत्र उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थनाएं की जा रही हैं
ज्ञानेन्द्र रावत रिपोर्ट
http//daylife.page
नई दिल्ली। प्रख्यात पर्यावरणविद, गांधीवादी और चिपको आंदोलन के जनक पद्मश्री सुंदर लाल बहुगुणा की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उनका ऋषिकेश स्थित एम्स में इलाज चल रहा है। उनको शनिवार को खांसी, बुखार व कोरोना संक्रमित होने पर हालत गंभीर होने पर एम्स में भर्ती कराया गया था। पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत के अनुसार
अभी वह आक्सीजन सपोर्ट पर सघन चिकित्सा कक्ष में हैं जहां विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम उनकी हालत पर बराबर ध्यान रख रही है।
उनके स्वास्थ्य को लेकर ग्रिफ्ट के अध्यक्ष डा.जगदीश चौधरी, शिक्षाविद एवं पर्यावरण विज्ञानी डा.जितेन्द्र नागर,गांधीवादी रमेश चंद्र शर्मा, भूगर्भ विज्ञानी प्रभु नारायण, सुमन द्विवेदी, प्रशांत सिन्हा, अनुभा जैन, जयश्री सिन्हा,राखी चौधरी, अनिला रामपुरिया, आशीष शर्मा सहित सभी पर्यावरणविद, पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने गहरी चिंता व्यक्त की है और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।