http//daylife.page
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन की प्रेरणा व नेक सोच के चलते शादी की सालगिरह पर कार्यक्रम पर फिजूलखर्ची नही करने का निर्णय लेते हुए,वर्तमान गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए कोविड में सबसे अत्यधिक आवश्यकता वाली वस्तु ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर डोनेट करने का फैसला लिया और आज पुलिसकर्मियों हेतु पुलिस लाइन में बनाए गए कोविड केयर सेंटर हेतु एक ऑक्सिजन कंसंट्रेटर मशीन एसपी जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस को सौंपी।
एसपी प्रीती जैन व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए सभी पुलिसकर्मियों ने नरेश गेरा को धन्यवाद ज्ञापित किया।विषम परिस्थितियों में क्षमतानुसार हम सभी को ऐसी सार्थक पहल का अनुसरण करते हुए,जरूरतमंदों की सहातार्थ आगे आना चाहिए, क्योकि हमारे देश की सदैव से वसुदेव कटुम्बकम की संस्कृति रही है। ड्यूटी के साथ-साथ ऐसे नेक कार्य के लिए पहल करने पर गेरा परिवार को साधुवाद। उल्लेखनीय है की गेरा जी समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए मददगार साबित होते रहे है। भविष्य में भी मदद के लिए यूँ ही हाथ बढ़ाते रहे।इन्ही कामनायों के साथ शादी की वर्षगांठ पर लख-लख बधाई, शुभकामनाएं।