कोरोना के चलते ईद पर सामूहिक नमाज नहीं होगी

जाफर लोहानी की रिपोर्ट 

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे सहित आसपास के समूचे क्षेत्र में शुक्रवार को ईद उल फितर का पर्व विधिवत रस्मो रिवाज व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जामा मस्जिद के सदर जमील खान चौहान ने बताया कि ईदगाह व जामा मस्जिद में इस बार सामूहिक ईद-उल-फितर की नमाज अदा नहीं होगी व लोग ईद की नमाज अपने घरों में ही अदा करेंगे। इस दौरान लोक डाउन सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान शाही इमाम की सवारी भी कोरोना के चलते नहीं निकाली जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मोहल्ला सारवान से मोहल्ला खाकीशाह में स्थित जामा मस्जिद के पेश इमाम को घोड़े पर बैठाकर बैंड बाजे के साथ शाही सवारी राजा महाराजाओं के समय से निकाली जाती रही है। लेकिन इस बार शाही सवारी भी कोरोना के प्रकोप के चलते नहीं निकाली जाएगी। उप तहसीलदार महेश ओला व थाना प्रभारी अशोक कुमार ने ईद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों से घरों में नमाज अदा करने, एक जगह एकत्रित नहीं होने व सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही पर्व मनाने के निर्देश दिए हैं।