http//www.daylife.page
हनुमानगढ़,19 मई। नोहर विधायक अमित चाचाण की पहल पर नोहर के राजकीय चिकित्सालय में शुरू किए गए कोविड वार्ड लोगों को नई जिंदगी दे रहे हैं। कोरोना महामारी के इस संकट काल में नोहर चिकित्सालय का कोविड वार्ड सैकड़ों लोगों को नया जीवन दे चुका है। चिकित्सालय में दस- दस बेड के तीन कोविड वार्ड संचालित हैं। 30 बैड के अलावा भी राजकीय चिकित्सालय नोहर में कोविड रोगियों का उपचार किया जा रहा है।
वर्तमान में नोहर राजकीय चिकित्सालय में 35 रोगी उपचार ले रहे हैं । राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि नोहर राजकीय चिकित्सालय में 18 अप्रैल से कोविड-वार्ड शुरू किए गए थे। जिसमें अब तक 249 रोगियों को भर्ती किया जा चुका है इनमें से 134 रोगी स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं इसके अलावा 39 रोगियों को रेफर किया गया। राजकीय चिकित्सालय में कोविड-19 की संख्या निरंतर बढ़ने पर अंबेडकर भवन में अलग से कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया जिसमें कम ऑक्सीजन आवश्यकता वाले रोगियों को भर्ती किया जा रहा है अंबेडकर भवन में ऑक्सीजन मशीन पर रोगियों को रखा जा रहा है जहां से भी अनेक रोगी स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।