मास्क व सेनेटाइजर वितरण करके मनाया पुत्र पुलकित का जन्म दिवस

जाफर खान लोहानी

http//www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। राड़ावास के लोकेश हॉस्पिटल निदेशक समाजसेवी लोकेश पलसानिया द्वारा अपने पुत्र पुलकित के जन्म दिवस सेलिब्रेशन को कोरोना जैसी महामारी में स्थगित कर कोरोना वॉरियर्स को मास्क व सेनेटाइजर वितरण कर जन्म दिवस मना कर खुशियां बांटी।

लोकेश पलसानिया द्वारा एक जागरूक समाजसेवी के रूप में कोरोना महामारी की प्रथम लहर में  निःशक्तजनो को खाद्यान्न किट भी वितरण किए थे। कोरॉना की द्वितीय लहर के अंदर भी लोकेश हॉस्पिटल के माध्यम से संक्रमित लोगों की पूर्ण सेवा कर रहे हैं। सरकारी एडवाइजरी की पालना हेतु निरंतर लोगों को प्रेरित कर रहे है।