मनोहरपुर से जाफर लोहानी
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के उपलक्ष पर घासीपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम किरण मीणा को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सराहनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार घासीपुरा ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने एएनएम किरण मीणा को प्रतिक चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस महामारी के समय ग्राम पंचायत इलाके में होने वाली शादियों एवं सामाजिक कार्यक्रम को स्थगित करने हेतु समझाइश की गई। इस अवसर पर कोरोना की व्यवस्था के बारे में एवं आगामी दिनों की रूपरेखा हेतु विचार विमर्श किया गया।