मुम्बई। ऑडियंस को कई बेमिसाल दिल तोड़ने वाले सॉन्ग्स देने के बाद, कम्पोजर बी प्राक और लिरिसिस्ट जानी, सिंगर रणवीर के साथ टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत अपने नए दिल तोड़ने वाले सॉन्ग 'पत्थर वरगी' के लिए एक साथ आए हैं। सॉन्ग में हिना खान और तन्मय सिंह भी नजर आ रहे हैं। यह सिंगल कमल चंद्र द्वारा निर्देशित किया गया है, जो ऑडियंस को एक मनोरंजक कहानी की ओर ले जाता है। सॉन्ग में एक्शन और प्यार दोनों का बराबर तालमेल नजर आ रहा है।
सॉन्ग के बारे में बात करते हुए जानी कहते हैं, पत्थर वरगी एक बहुत ही भावुक सॉन्ग है, जो आपके जीवन में कुछ दिल तोड़ने वाले क्षणों को जीवंत कर देगा। हममें से ज्यादातर लोगों ने प्यार में दर्द का अनुभव किया है।
बी प्राक कहते हैं, सॉन्ग आपको नायक के दर्द से रूबरू कराता है। यह एक गमगीन सॉन्ग है जो आपके दिल को छू जाएगा।
तन्मय सिंह कहते हैं, यह सॉन्ग नेशनल अवॉर्ड विनर बी प्राक और लिरिसिस्ट जानी की एक बेहतरीन म्यूजिकल टीम से आया है। मेरे टैलेंटेड दोस्त रणवीर ने इसे गाया है। कहानी पर आधारित सॉन्ग्स कम ही बनते हैं, लेकिन हमने इस सॉन्ग को वैश्विक महामारी के दौरान शूट किया है। आपको इस सॉन्ग में बी प्राक का सिग्नेचर स्टाइल भी दिखाई देगा।
एक्ट्रेस हिना खान कहती हैं, पत्थर वरगी एक खूबसूरत सॉन्ग है, जो प्यार की गहराई को दर्शाता है। इसका वीडियो आपके दिल को छू जाएगा। मैंने निर्देशक कमल चंद्र के साथ 'रांझणा' में काम किया है, इसलिए पूरे समय सेट पर खुद को बेहद सहज महसूस किया। मैं बहुत खुश हूँ कि सॉन्ग ईद पर रिलीज हो रहा है। पत्थर वरगी' को अनुराग चौहान और विनय गुप्ता द्वारा निर्मित किया गया है। बी प्राक के म्यूजिक और जानी के लिरिक्स के साथ, तन्मय सिंह और हिना खान अभिनीत लव सॉन्ग को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है।