वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के मौके पर न्यूज़18 इंडिया का विशेष शो "विराट विश्व विजेता"

इस शो में किरण मोरे और आर.पी. सिंह विशेषज्ञों के रूप में नजर आएंगे




http//www.daylife.page

नई दिल्ली। पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेले जाने के 144 साल बाद एक बार फिर से इतिहास बनने जा रहा है। आईसीसी द्वारा शुरू की गई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का समापन यूके के साउथैम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच से होगा। इस ऐतिहासिक मैच पर पूरे क्रिकेट जगत की निगाहें टिकी हैं, जो कि दो साल तक विभिन्न टेस्ट टीमों के बीच चैंपियनशिप के लीग मुकाबले खेले जाने के बाद तय हुआ है। क्रिकेट के दीवाने भारतीय दर्शक निश्चित रूप से अपनी टीम को पहला टेस्ट वर्ल्ड कप जीतता देखने के लिए लालायित होंगे और जमकर अपने देश की टीम की हौसलाफज़ाई करेंगे। देश के प्रमुख हिंदी समाचार चैनल न्यूज़18 इंडिया ने इस मुकाबले के समूचे रोमांच को अपने दर्शकों के समक्ष लाने के लिए एक विशेष शो - विराट विश्व विजेता की घोषणा की है।

17 जून से चैनल उक्त विशेष प्रीव्यू शो शुरू करेगा, जिसमें शीर्ष क्रिकेट विशेषज्ञ एवं भारत के पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे और आरपी सिंह दिन के खेल का व्यापक विश्लेषण करेंगे। मैच के दौरान प्रत्येक दिन इस शो में मुख्य हाइलाइट्स सहित खेल की स्थिति का एक व्यापक निचोड़ पेश किया जाएगा और मैच जीतने के लिए भारत की रणनीति क्या होनी चाहिए, इस बारे में भी विशेषज्ञों की राय ली जाएगी। नेटवर्क18 के जाने-माने एंकर आनंद नरसिम्हन द्वारा होस्ट किए जाने वाले और चैनल के यूके संवाददाता संजय सूरी द्वारा समर्थित इस शो का उद्देश्य दर्शकों को मुकाबले के बारे में आगे रखना है।