मुस्लिम परिषद संस्थान के तत्वावधान में 60 यूनिट ब्लड डोनेट किया

http//www.daylife.page

जयपुर। देश एक ओर कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं रक्तदान शिविरों में आई कमी की वजह से ब्लड बैंक खाली होते जा रहे हैं। कोरोना गाइड लाइन्स का पालन करते हुए ब्लड बैंकों में आई कमी को पूरा करने के लिए मुस्लिम समुदाय ने आगे आकर एक सराहनीय प्रयास किया है। जिसमें 60 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। 


कार्यक्रम संयोजक यूनुस चौपदार ने बातचीत में बताया कि समाज के युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता जगाने के लिए तथा अस्पतालों में रक्त की निरंतर आ रही कमी को जन सामान्य लिए करने का हमारा प्रयास है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार के रक्तदान शिविर दूसरी जगह पर भी आयोजित किये जायेंगे। यह आयोजन विद्याधर नगर के मदरसा फैज-ए-आम में मुस्लिम परिषद संस्थान के बैनर तले किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्फ बोर्ड चैयरमैन खानु खान बुधवाली, विद्याधर थाना अधिकारी, करीम कुरैशी, मस्जिद सचिव शेर मुहम्मद, मस्जिद के नायाब सदर मुहम्मद इरफान नागौरी, पूर्व मदरसा सचिव डाॅ. शाहिद अहमद, समाजसेवी साबिर नागौरी, मुस्लिम परिषद संस्थान के प्रवक्ता मुबारक नागौरी, मुहम्मद इशाक, अहमद अली, मुहम्मद फरमान नागौरी, समीर अहमद, दानिश खान, मुहम्मद रफीक,  मुहम्मद शकील, मुहम्मद इरफान अन्य लोगों ने मौके पर पहुंच कर ब्लड डोनर्स का होंसला अफजाई की एवं इनमें से अनेक लोगों ने भी रक्तदान किया