युवा क्रिकेटर जयराम गुर्जर ने अपने खेत मे बनाया पिच

हौसलों की उड़ान वही भरते हैं जिनमे कुछ करने की चाहत व जुनून हो

जयराम का सपना भारतीय टीम में जगह बनाना है 


जाफ़र लोहानी

http//www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर के प्रतापपुरा निवासी जयराम गुर्जर अपना भविष्य  क्रिकेट में आजमा रहा है। कहते हैं कुछ करने का जज्बा हो तो फिर बहुत कुछ किया जा सकता है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है।

प्रतापपुरा निवासी पूर्व वार्डपंच धोलूराम गिराटी का पुत्र जयराम गुर्जर इन दिनों किर्केट में अपना भविष्य आजमा रहा है। जहां लोग कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में सब घर के अंदर समय व्यवतीत कर रहे थे। वही जयराम ने अपने खेत मे खेलने के लिए पिच तैयार कर प्रेक्टिस शुरू कर दी थी। 

महिपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि जयराम कला वर्ग से द्वितीय वर्ष में है वही प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा है। उन्होंने बताया कि जयराम कई प्रतियोगिताओं में खेलते हुए बहुत से जिलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर लोगों के चहेते तेज गेंदबाज बने है। छोटे भाई के जुनून को देखते हुए ऐसा लगता है कि भारतीय टीम में सलेक्शन हो सकता है। सलेक्शन से देश एवं गांव का नाम रोशन होगा।

बीपीएल परिवार का सदस्य है जयराम

पिता धोलूराम ने बताया कि बीपीएल परिवार में होने के बाद भी जयराम का हौसला बढ़ा है। इससे उसने कई जगह उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अगर कोई सहायता मिल सके तो जयराम बड़े स्तर भी अपनी गेंदबाजी के जलवा दिखा सकता है और भारतीय टीम में जगह मिल सके।

ऐसे हुआ पिच तैयार

तेज गेंदबाज जयराम गुर्जर ने बताया की लॉक डाउन में अपने खेतों में ही पिच बनाने का विचार आया लेकिन बगैर रुपये के कुछ भी संभव नही था लेकिन हौसले के आगे सब पस्त होते गए और मित्रों के साथ मिलकर मामटोरी के बांध से काली मिट्टी लाकर रोलर चलाकर 10 दिनों की मेहनत के बाद पिच तैयार किया है।जिसमे रोजाना सुबह-शाम तैयारी कर रहे है जिससे तैयारी में कोई रुकावट न आये। उन्होंने बताया कि मेरा लक्ष्य जल्द ही भारतीय टीम में जगह बनाना है जिससे मेरे गाँव एवं परिवार का नाम रोशन हो।

यहाँ दिखा चुके है अपनी गेंदबाजी का जलवा

जयराम ने बताया कि आसपास के कई गांवो सहित जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, दिल्ली, यूपी, झुंझुनू सहित कई बड़े मैदानों में गेंदबाजी से दर्शकों को तालियों बजाने पर मजबूर कर किया है।