शैलेश माथुर की रिपोर्ट
http//www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। देश में लगातार बढ़ती मंहगाई से आमजन की टूट रही कमर के बावजूद केन्द्र सरकार की ओर से इस दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाये जाने को लेकर उपखण्ड सांभर में अनेक जगहों पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा आज विरोधस्वरूप कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फुंका गया।
मंहगायी पर लगाम लगाने में नाकाम रही केन्द्र सरकार को इसके लिये दोषी ठहराया गया। पेट्रोल, डीजल, गैस में हो रही बेतहाशा बढोत्तरी को लेकर गहरी चिंता जताते हुये कहा गया कि देश में खाद्यान्न तेलों की कीमतों में आग लग रही है, मंहगायी सुरसा की तरह मुंह बांये खड़ी है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री जिन्होंने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था को आज तनिक भी फिक्र नहीं है। एक तरफ कोरोना की वजह से गरीब तबके से लेकर मध्यम वर्ग हर प्रकार से टूट चुका है, लाखों श्रमिकों के रोजगार छिन गये है, पेट पालने के लिये एक राज्य से दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ा है तो दूसरी ओर हजारों लोग वापस अपने घरों को लौट चुके है, इस मंहगायी ने उनके जीवन को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।
नगर कांग्रेस एरिया कमेटी के पूर्व अध्यक्ष काजी जीएच उस्मानी, पूर्व चेयरमैन अवधेश कुमार पारीक, पूर्व चेयरमैन भंवरी सैनी, पूर्व चेयरमैन कन्हैयालाल सकरवाल, चेयरमैन बालकिशन जांगिड़, वाईस चेयरमैन नवलकिशोर सोनी, प्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व महामंत्री दिनेश शर्मा, पूर्व पार्षद अशोक पारीक, पूर्व पार्षद चन्द्रप्रकाश सैनी, राकेश कश्यप, युवा नेता नजम उस्मानी व कैलाश सकरवाल, अब्दुल हमीद कादिर, पार्षद ज्योति कुमावत, पूर्व पार्षद सिराजुद्दीन मंसूरी, पूर्व पार्षद राजेश कुमार कचावटिया सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपेक्षा की है कि पेट्रोल, डीजल व गैस की बढती कीमतों पर लगाम लगाने व बढायी गयी कीमतों को कम कर देश की जनता को राहत प्रदान करने का काम किया जाये।