जेसीबी से खुदाई कर बोरवेल पाईप लाईन का पता लगाता रेलवे का स्टाफ |
सांभरझील से शैलेश माथुर
http//www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। गुढा साल्ट के समीप शाकम्भरी झील में रेलवे की ओर से कराये जा रहे अण्डरपास के कार्य के दौरान भूमिगत पेयजल लाईन होने की सूचना से रेलवे प्रशासन में हडकम्प मच गया। मौके पर रेलवे के अधिकारी दलबल के साथ यहां पहुंचे तथा इसकी वास्तविकता का पता लगाने के लिये जेसीबी की मदद से खुदाई करना शुरू किया, लेकिन करीब पांच मीटर से अधिक की खुदाई करने के पश्चात जब कुछ नहीं मिला तो अधिकारियों एवं इंजीनियरों ने राहत की सांस ली।
रेलवे की ओर से इन दिनों ट्रायल ट्रैक का कार्य प्रगति पर चल रहा है, जिसमें रेलवे के चार, पांच, छह नंबर अण्डरपास के नीचे बौरवेल पाईप लाईन की सूचना मिलने के दौरान इसका पता लगाने के लिये एक दल यहां पहुंचा लेकिन विभाग को खुदाई करने के पश्चात भी कुछ हाथ नहीं लगा, हालाकि एक विद्युत केबल को जरूर वहां से हटाकर अलग कर दिया गया।