जयपुर। 11 जून को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आयोजित,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जयपुर के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के किसान मार्ग टोंक रोड इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप केंद्र पर पेट्रोल डीजल की दिनोंदिन बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया। उपस्थित कोरोना महामारी की मार से लॉकडाउन के चलते लोगों के रोजगार छिना जन जीवन यापन की संसाधनों से वंचित रहना पड़ रहा है। जनता में त्राहि त्राहि मचा है, महंगाई नीतियों के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जसवंत गुर्जर व पूर्व प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार हरितवाल के नेतृत्व में किया गया। महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती दमयंती बाकोलिया, वार्ड पार्षद राजेश कुमावत पूर्व पीसीसी सदस्य, कमल शर्मा पूर्व पीसीसी, अक्षय मोदी सदस्य पीसीसी मालवीय नगर, कांग्रेस कार्यकर्ता गिरिराज शर्मा, पूर्व जिला महासचिव शहर,फारूख सामोदिया,पूर्व जिला महासचिव शहर, आरएस देव, वार्ड प्रत्याशी रमेश कुमावत, केशव शर्मा वार्ड 128, 133,135,136, 139, 140,141,142, 143 व 145 के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे। (प्रेसनोट)