डेयरी बूथों के आवंटन को लेकर मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने की बैठक
http//www.daylife.page
जयपुर। मुख्य सचिव राजस्थान निरंजन आर्य ने शासन सचिवालय मेें डेयरी बूथों के आवंटन को लेकर विभाग की बैठक ली। बैठक में बूथ आवंटन के सरलीकरण को लेकर चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रस्तावित प्रक्रिया का मॉडल अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा जाएगा। मुख्य सचिव ने राज्य में विशेष अभियान चलाकर नए डेयरी बूथों के आवंटन की गति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोविड की इस विषम परिस्थितियों में रोजगार की दृष्टि से ये डेयरी बूथ लोगों के लिए आजीविका का माध्यम बन सकेंगे।
बैठक में शासन सचिव, पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग, डॉ. आरूषी अजेय मलिक ने बताया कि आरसीडीएफ प्रदेश भर में 5000 डेयरी बूथ आवंटित करने जा रहा है, जिसके लिए लिए लगभग 26 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें जयपुर से ही 4326 आवेदन मिले हैं। बैठक में जयपुर, जोधपुर और कोटा में आवंटित डेयरी बूथ की मैपिंग को लेकर भी चर्चा हुई।
बैठक में गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता एवंं आरसीडीएफ के एमडी के एल स्वामी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।