इंदौर। अध्यात्म के क्षेत्र में अग्रसर होते हुए, दिनेश शाहरा फाउंडेशन (डीएसएफ) जनकल्याण हेतु एक ऑनलाइन महा मृत्युंजय पूजा का आयोजन कर रहा है। इंदौर के मंगलिया में शिव मंदिर में समर्पित सभी पदस्थ पुजारियों को इस चुनौतीपूर्ण कोविड परिस्थिति में जनकल्याण हेतु प्रतिदिन मृत्युंजय पाठ करने का कार्य सौंपा गया है। इस पूजा को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से महामारी से प्रभावित हजारों भक्तों को उर्जान्वित रखने और सामर्थ्य देने के उद्देश्य से डीएसएफ के फेसबुक पेज पर हर दिन 'लाइव' स्ट्रीम किया जा रहा है।
फाउंडेशन, मध्य प्रदेश (एमपी) और देश के अन्य हिस्सों में जरूरतमंद नागरिकों को ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर सहित खाद्य और चिकित्सा आपूर्ति के वितरण करके भी अपना योगदान दे रहा है। इस दिशा में, फाउंडेशन राहत सामग्री के त्वरित और प्रभावी वितरण के लिए कई स्थानीय गैर सरकारी संगठनों के साथ समन्वय भी कर रहा है। महामारी के कारण मवेशियों की आबादी पर भी दवाओं और चारे की कमी का प्रतिकूल प्रभाव देखा गया है। देशी गायों की नस्लों के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध, डीएसएफ ने विभिन्न गाय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए हैं और 'गौ शक्ति अभियान' को मजबूत किया है। साथ ही किसानों को दुधारू मवेशी दान कर उन्हें आजीविका कमाने में मदद की है।