भारतीय बाल कल्याण परिषद व स्पर्श वैलफेयर सोसायटी द्वारा राहत कार्य

http//www.daylife.page

जयपुर। भारतीय बाल कल्याण परिषद के सोजन्य से स्पर्श वैलफेयर सोसायटी द्वारा बाडदेवरी कच्ची बस्ती मे रहने वाले 3 साल से 10 साल तक के बच्चों को पोषाहार वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत  हर सोमवार को 200 बच्चो को पोषाहार वितरण किया जाता है। 

परिषद सचिव एल. एन. बागड ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 4 सप्ताह देने के बाद डाक्टर टिम द्वारा गर्तव्य स्थान पर जाकर बच्चो का मेडिकल चैकअप वरिष्ठ डाक्टर द्वारा कराया जायेगा। परिषद के अध्यक्षा डा. जयश्री सिद्धा सचिव एल एन बागड के मार्ग दर्शन द्वारा स्पर्श समिती कि अध्यक्ष कुसुम अग्रवाल के सहयोग से यह कार्य चल रहा है।