सम्मान से बढ़ता है हौसला
ज़ाफर लोहानी
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के एसबीआई बैंक में भामाशाह डीके सोनी की ओर से बैंक कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान शाखा प्रबन्धक राहुल निम्हल एवं अन्य बैंककर्मियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान महिला कर्मचारियों को शॉल एवं बैग भेंट कर सम्मान किया।
समारोह में शाखा प्रबन्धक राहुल निम्हल, सुशील कुमार मीणा, राय चन्द्र बैरवा, मोनिका गुप्ता, का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भामाशाह डीके सोनी ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी अपने कार्य से अलग पहचान बनाते है। इस मौके पर मुनीर खान, कृष्ण कुमार वर्मा, विक्की, सोनू मौजूद रहे।