ग्वालियर। गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के संरक्षक कैलाश चन्द मीणा, मंडल वन अधिकारी, धौलपुर के मार्गदर्शन, मुख्य संरक्षक श्रीमती संगीता शाक्य के संरक्षकत्व मैं पर्यावरण सप्ताह के तहत श्रीप्रकाश सिंह निमराजे अध्यक्ष के नेतृत्व मैं नगर परिषद, मालनपुर, भिंड के अंतर्गत,थाना मालनपुर में वृक्षारोपण किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद शाह (डीएसपी, भिंड) थे। विशेष अतिथि के रूप मैं थाना प्रभारी मालनपुर विनोद सिंह कुशवाह ,स्वेता शर्मा (एस.आई) , इस अवसर पर ग्वालियर से पधारे संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, ने अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम मैं मुख्य भूमिका ब्रेजेंद्र बंसल की रही। इस अवसर पर रणवीर सिंह सिकरवार, विष्णु दत्त शर्मा, मंजीत सिंह, राधा सैनी, (गोपाल किरन समाजसेवी संस्था) मंगल सिंह गुर्जर, राजावत, समाज सेविका श्रीमती सुषमा सिंह, अमरेंद्र सिंह, भदौरिया, चौरसिया, दीपक रजक,जनार्दन सिंह तोमर एएसआ , रामप्रकाश भदोरिया (एएसआई), मोहर सिंह एएसआई, समस्त थाना स्टाफ और क्षेत्र के मीडिया साथी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर अरविंद शाह ने कहा वृक्षारोपण हर व्यक्ति को करनी चाहिए इसकी वजह से पॉलुशन कम होता है। श्रीमती सुषमा सिंह ने कहा वृक्ष आसपास के वातावरण को शुद्ध करते हैं, पानी का वाटर लेवल बढ़ता है और वर्षा भी अधिक होती है, जिससे किसान भी खुश होता है। कार्यक्रम के पश्चात संस्था के अध्यक्ष निमराजे जी ने कहां की वृक्ष हमें पर्यावरण देते हैं सभी लोगों को अपने अपने घरों में भी वृक्ष लगाने चाहिए। हमारे जीवन में वृक्षों का बहुत बड़ा महत्व है वृक्ष लगाने के साथ-साथ ही उनकी देखरेख भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था द्वारा पर्यावरण सप्ताह कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण करवाया जा रहा है। वर्तमान पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प ले।