ग्वालियर। गोपाल किरन समाजसेवी संस्था एक अलाभकारी गैर राजनीतिक स्वैचिछिक संस्था है। जिसका मुख्यालय ग्वालियर में है। जिसके अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, अध्यक्ष मुख्य संरक्षक श्रीमति संगीता शाक्य, कैलाश चन्द मीणा, मंडल वन अधिकारी, धौलपुर, इंजीनियर आर.एस. वर्मा, पुणे, डॉ.प्रवीण गौतम, विषय विशेषज्ञ वितीय साक्षरता निहाल चन्द्र शिवहरे एवं सचिव जहाँआरा है। जो कि स्थायित्व विकास मानवता के लिये समर्पित है। जिसका मुख्य ध्येय सशक्त समता मूलक समाज की स्थापना करना है।
संस्था अपने जन कल्याणकारी कार्यों के कारण परिचय की मोहताज नहीं है l राष्टीय व अंतराष्टीय स्तर पटल पर पहचान बन गई है। ऐसे लोगों को पहचान देने का प्रयास किया जिसकी संकल्पना जिला लेवल पर की किन्तु उसको साउथ एशिया अब ग्लोबल लेवल पर दो दिवस पर किया जाता है। संस्था अपने आयोजन भारत से बाहर नेपाल की राजधानी काठमांडू मैं भी आयोजन कर चुकी है। संस्था को जितनी भी परेशानी आई कभी भी अपने मूल उद्देश्य निस्वार्थ जन सेवा भाव को सदैव बनाये रखा और आज भी उसी दिशा में अग्रसर है l
इस्लामपुरा , सुभाष नगर के पास, जो की आगरा म्बई रोड पर स्लम एरिया है। वहाँ की पहले से ही एक गरीब परिवार ओर ऊपर से कोविड़ के कारण हालत बदहाल हो गये है एक किराये के मकान मैं बबलू शाह जिनकी चार पुत्री ओर 2 पुत्र है जिसमे से दो लड़कियों की शादी कर दी है। वह पत्थर भरने का काम उनकी पत्नी घरों पर चोका बर्तन करने का काम करने जाती वह भी इस कोरोना महामारी ने बंद करा दिया।
हुसना बानो से जो कि लड़की की मां थी वह काफी परेशानी ओर चेहरे पर सिकन ओर चिंता मैं डूबी हुई मायूस थी कि उनकी बिटिया की शादी कैसे होगी क्योंकि वह कलेक्टर से लेकर विधायक एवं राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारी व क्षेत्रीय विधायक व मध्यप्रदेश मंत्री मण्डल मे केबीनेट मंत्री है वहाँ पर भी उनको मदद नहीं मिली। सरकार द्वारा चलाई जा रही सामूहिक विवाह व अन्य योजना से कही से भी उसको सहायता नहीँ मिली थक हारकर घर मैं बैठने की बजाय अपने प्रयास नही छोड़े दर दर भटकने से पैरो मैं दर्द होने लगा ओर वह सूज गये तभी वही की एक ओनलाइन चलाने वाली कार्यकर्ता शबनम खान से मुलाकात हुई जो कि गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ओर अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे को जानती थी।
उनको पूरी बात बताई विषय की गभीरता को समझा और उनके घर पर एक टीम जहाँआरा के मार्गदर्शन में वास्तविकता को जानने के लिए तैयार कराई ओर राधा सेनी को भेजा गया उन्होंने बात कर वस्तु स्थिति को रखते हुए तत्काल सहयोग उल्लेख किया। सरंक्षक मण्डल,पदाधिकारी, सहयोगीयो से विचार कर सहयोग करना आरंभ किया, सरंक्षक इंजीनियर आर.एस. वर्मा, ने सहयोग करते हुए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग पुणे के चीफ इंजीनियर कमाल अहमद जी से बात की ओर उन्होंने मदद की उसके बाद जहांआरा, श्रीप्रकाश सिंह निमराजे , कैलाश चंद्र मीणा, मण्डलाधिकारी वन धोलपुर, आर.एस.मित्तल, राधा सेनी, जयभीम अनुसूचित अनुसूचित जनजाति समिति ने अपनी बैठक आयोजित की उनकी सहमति बनी। श्रीमती सुनीता गौतम, निर्मला पारस, सीमा पांडोरिया, पार्वती बसल, काजल कदम ने प्रेशर कुकर, बिछिया, सूट और गोपाल किरन संस्था की ओर से बर्तन, पलग, श्रगार दानी, गदा, तकिया, आटा, प्लेट, हल्दी हेतु पीला सूट आदि प्रदान किया एवं खाने की व्यवस्था में सहयोग जहाँआरा और राधा सेनी ने गैस चूल्हा प्रदान किया। शादी विवाह के सभी कार्यक्रम मुस्लिम रीत रिवाज के अनुसार किये गए है। हल्दी की रस्म अदायगी होने के बाद 7 जून को बरात आऐगी शादी के सभी कार्यक्रन कोविड नियमों का पालन करते किऐ जा रहे है। परिवार वालो ओर संस्था ने आग्रह किया कि उसको आशीर्वाद प्रदान करने हेतु पधारे ।