मुख्यमंत्री की वीसी में मौलाना फजले हक़ ने वैक्सीन लगाने की अपील
कोविड वैक्सीनेशन में सहभागिता बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वीसी

http//www.daylife.page

कोटा।  सूबे के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत  द्वारा विडिओ कॉन्फ्रेंस के ज़रिये "वैक्सीनेशन की जागरूकता"  के लिए राज्यभर के राजनैतिक दलों, जनप्रतिनिधियों, धार्मिक गुरुओं, सामाजिक संगठनों की महत्वपूर्व बैठक की। 

हर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में प्रतिनिधि मौजूद रहे, संभागीय आयुक्त कैलाश मीणा, उज्जवल राठोड कलेक्टर कोटा, राम नारायण मीणा विधायक इटावा, CMHO कोटा, क़ाज़ी अनवार अहमद, शहर क़ाज़ी कोटा, मौलाना फ़जले हक़, पूर्व चेयरमैन राजस्थान मदरसा बोर्ड व विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस अवसर पर मौलाना फ़जले हक़ ने राज्य सरकार द्वारा कोरोना की दूसरी लहर को पराजित करने में जो महत्त्वपूर्ण योगदान दिया, मानवता का धर्म निभाया उसके लिए मुख्य मंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया, मौलाना ने राजस्थान के सभी धार्मिक गुरुओं, आलिमों, क़ाज़ियों, दरगाह के सज्जादानशीनों के माध्यम से अपील की है कि वैक्सीन को लेकर किसी किस्म की धार्मिक भ्रांति में न आएँ, धर्म ने इसको लगाने की इजाज़त दी है। मौलाना फैले हक़ ने कहा कि वेक्सीनेशन को प्रचारित, जन-जन तक इसका सन्देश पहुंचने के लिए हमने पर्चे भी बांटे जिसमें हमने "जान है तो जहान है" श्लोगन लिख कर नागरिकों को वैक्सीन लगवाने एवं सुरक्षित रहने की बात भी कही। यह जानकारी प्रवक्ता मौलाना मोहम्मद सलीम अशफ़ाक़ी ने दी।