94% अंक लाकर कार्तिक सोनी ने किया मनोहरपुर का नाम रोशन

माता पिता का कहना डॉक्टर बनाना लक्ष्य

जाफर लोहानी

http//www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बा निवासी कार्तिक सोनी पुत्र धर्मेंद्र कुमार सोनी कक्षा बारहवीं साइंस बायोलॉजी में उच्च अंक प्राप्त कर मनोहरपुर का व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। 

जानकारी अनुसार नूतन विद्या मंदिर एसआर एसएस वार्ड नंबर 7 शाहपुरा में पढ़ने वाला छात्र कार्तिक सोनी ने 500 अंक में से 469 अंक प्राप्त कर वही फर्स्ट डिवीजन 94% लाकर मनोहरपुर का नाम रोशन किया है। इस दौरान प्राप्त अंक हिंदी-92, इंग्लिश-92,फिजिक्स 95D, केमिस्ट्री 95D, बायोलॉजी 95D प्राप्त किये हैं। कार्तिक सोनी पुत्र धर्मेंद्र कुमार उर्फ डीके सोनी को बधाई देने वालों का तांता लग गया व्यापार मंडल महामंत्री सईद अहमद चौहान, जीतू प्रजापत, सरपंच प्रतिनिधि श्यामसुंदर प्रजापत,समाजसेवी मुनिर  मनियार, बाबूलाल सोनी, राकेश सोनी, विष्णु सोनी,विनोद सोनी, विमल केशुका, सावरमल सोनी सहित सोनी समाज ने बधाइयां दी। इस दौरान कार्तिक सोनी के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी। कार्तिक सोनी के माता पिता का कहना है कि वह अपने बच्चे को डॉक्टर बनाना चाहते हैं। डीके सोनी ने बाजार में मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की। कई लोगों ने दूरभाष के द्वारा भी सोनी को बधाइयां दी।