राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम
http//www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के रावधिर सिंह कॉलोनी निवासी आफिया खान पुत्र डॉ. मोहम्मद इमरान चिकित्सा अधिकारी (आयुष) ने 12वी बोर्ड में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गांव व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। रिश्तेदारों व लोगो ने दुरभाष से भी बधाईया दी। वही खोरालाड़खानी निवासी अदनान मंसूरी पुत्र इस्माइल मंसूरी ने बोर्ड में 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। वही टोपचीवाडा निवासी मोहम्मद सुल्तान पुत्र मोहम्मद यूसुफ खान जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोहरपुर में पढता है बोर्ड में 82 प्रतिशत लाकर अपने गांव व माता-पिता का नाम रोशन किया है। जिससे परिवार व समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई वही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। उच्च अंक प्राप्त करने पर विद्यार्थियों में भी खुशी छाई रही रिश्तेदारों व आस पाड़ोसियो ने भी बधाई दी।