http//www.daylife.page
मुम्बई। मानसून की मस्ती को बढ़ाते हुये और निरंतर खुशियों वाली फीलिंग फैलाते हुये 'वागले की दुनिया- नई पीढ़ी, नये किस्से ' लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो ने 100 एपिसोड्स का सफर पूरा कर लिया है और हाल ही में इसे 'टेलीविलन का बेस्टं शो' घोषित किया गया है। हाल ही में इस शो के प्रमुख कलाकारों सुमीत राघवन, पारिवा प्रणति और इस शो में नई-नई आईं अंजू जाधव, जिन्होंहने सुमीत की नई कड़क बॉस के रूप में एंट्री की है, ने इस शो के बारे में बात की। प्रस्तुत है इस बातचीत के कुछ प्रमुख अंश :
प्रशंसकों से मिले प्या र से बेहद खुश सुमीत राघवन ने कहा, प्रशंसक हमें इतना प्या र करते हैं, इसके कई कारण हैं। इसका श्रेय इस शो की कहानी और उस माहौल को जाता है, जो हम सेट पर तैयार करते हैं। उपदेश से भरे कंटेंट से बचने के लिए सोच-समझ कर फैसले लेने से लेकर पर्दे के बाहर बेहतरीन संबंध बनाने तक, यह सब सभी पीढ़ियों के हित में ऑनस्क्रीहन बखूबी काम करता है। सेट पर अंजन जी और भारती जी अपनी कड़ी मेहनत से हमें हैरान करते रहते हैं और हर दिन प्रेरणा देते हैं। अंजन जी जिस तरह से हर दिन अपनी लाइनों को अच्छीस तरह से याद करके पूरी तैयारी के साथ आते हैं, वह मुझे हमेशा एक बेहतर कलाकार बनने के लिये प्रेरित करता है।
पारिवा प्रणति ने आगे कहा, मैं बहुत खुश हूं कि हम हर गुजरते दिन के लिये और भी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। हाल ही में अमेरिका के एक प्रशंसक ने हमसे बात की और बताया कि हम किस तरह से उनकी और उनके परिवार वालों की जिंदगी को प्रभावित कर रहे हैं। यह वाकई में चौंकाने वाली बात थी, जिसकी हमने कभी अपेक्षा नहीं की थी। हम निरंतर एपिसोड्स को वास्तवविक बनाये रखने और दैनिक जीवन की छोटी-छोटी चीजों को दिखाने की कोशिश करते हैं और इस बात का ख्यावल रखते हैं कि हमारे प्रशंसकों के साथ हमेशा जुड़े रहें। इसका बहुत सारा श्रेय हमारे जुड़ाव को जाता है, जो समय के साथ और भी बेहतर हो रहा है। हम एकसाथ खाते हैं, म्यू जिक सुनते हैं और नोंक-झोंक भी करते हैं। सीनियर वागले की भी इसमें एक बड़ी भूमिका है। सेट पर भारती जी भी एनर्जी से भरपूर रहती हैं और हमारा जोश बढ़ाती रहती हैं।
इस शो का आगामी ट्रैक अंजु जाधव की एंट्री से और भी रोमांचक एवं दिलचस्पै होने वाला है और इस बारे में बात करते हुये उन्हों ने कहा, कियारा तेजवानी एक बिजनेस-माइंडेड महिला है और उसे इमोशन्स को काम के साथ मिलाना पसंद नहीं। कियारा शो में राजेश वागले की नई बॉस के रूप में एंट्री करती है और कंपनी को नई बुलंदियों पर पहुंचाने के लिये आई है। इस रोल और शो की वजह से ही मैंने इस किरदार को करने का फैसला किया। यह मुझे एक ही किरदार में ढेरों इमोशन्सर को एक्सहप्लोेर करने में सक्षम बनाता है। यह एक ऐसा किरदार भी है, जिसे मैंने पहले टेलीविजन पर नहीं निभाया है और मैं वाकई में खुद को खुशकिस्मकत मानती हूं कि मुझे यह मौका मिला।
वंदना वागले की कौन सी खूबियां, उसे टेलीविजन की बाकी बहुओं से अलग बनाती है, के बारे में बताते हुये पारिवा प्रणति ने कहा, वंदना एक ऐसा किरदार है, जो उसके द्वारा की जाने वाली हर चीज में परफेक्टु नजर आती है। हालांकि, उसकी भी अपनी कमियां और दोष हैं। इसमें कहानियों को जिस तरह बुना गया है, वह वंदना की एक मजबूत पहचान दिखाता है। वह दूसरों की खामियां सुधारने के लिये उन्हेंि अपना निशाना बनाने की कोशिश नहीं करती, बल्कि एक सामाजिक संदेश के साथ उन्हें अपनाती है। वंदना की उसके परिवार के साथ जो कमेस्ट्री है, उसकी तुलना टेलीविजन की किसी भी दूसरी बहू के साथ नहीं की जा सकती है और यही सारी चीजें वंदना को और भी अनूठा एवं खास बनाती हैं।
कियारा तेजवानी के रूप में शो के लिये तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर, अंजु जाधव ने कहा, मैंने अपने किरदार की तैयारी करने के दौरान कुछ फिल्में और सीरीज देखीं। मैंने जेनिफर विंगेट से भी प्रेरणा ली है। अपनी नये हिन्दीद टेलीविजन शो में वह जिस तरह से खुद को कैरी करती हैं वह मुझे अच्छाे लगा। अपने किरदार कियारा में मैंने उनकी बॉडी लैंग्वे ज और स्टाेइल को शामिल करने की कोशिश की है।
हमने जब सुमीत से पूछा कि निजी तौर पर वह किस चर्चित हस्तीट को इस शो में शामिल होते हुये देखना चाहते हैं, तो उन्होंवने कहा, मैं चाहता हूं और उम्मीेद करता हूं कि एक दिन शाहरुख खान भी हमारे शो के साथ जुड़े और हमसे मिलने आयें। ऐसा हो भी सकता है, क्योंैकि संयोग से इस शो की ऑरिजिनल सीरीज में भी एसआरके ने एक कैमियो किरदार किया था।
सुमीत राघवन ने आखिर में कहा, यह शो मुझे हमेशा से ही पसंद रहा है, जब मैं बच्चाि था तब भी। मुझे याद है कि मैं यह शो देखा करता था। आज भी, जब हम शूटिंग करते हैं, तो मैं इस बात का पूरा ध्यारन रखता हूं कि हम अपना बेस्टय दें और जो मुद्दे दिखाये जा रहे हैं, उनकी अहमियत और प्रासंगिकता को प्रस्तु त करें। हम जो सामाजिक मुद्दे अपने शो में दिखाते हैं, उनका हमारे दर्शकों पर गहरा प्रभाव पड़ता है और यह हमें वाकई में आश्वजस्तप करता है कि हम हर दिन अपना बेस्टे दे रहे हैं।
इस शो में अंजन श्रीवास्ततव और भारती आचरेकर भी लीड भूमिकायें निभा रहे हैं। यह शो लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है और इसकी कहानी के एक के बाद एक नये पहलू सामने आ रहे हैं। इस शो के मौजूदा एपिसोड्स दर्शकों को आकर्षित करने और टेलीविजन स्क्रीेन्सइ से उन्हेंो बांध कर रखने का वाद करते हैं। इसमें कियारा तेजवानी (अंजू जाधव) की एंट्री हो रही है, जो राजेश वागले (सुमीत राघवन) की नई बॉस है। इस शो में राजेश और उनका परिवार उनके रास्ते) में आने वाली विभिन्नी बाधाओं को निरंतर पार करते हैं और इसके किरदार अपने जीवन के मूल्योंक को बनाये रखते हैं।