स्वर्णकार शिक्षा सदन का समाजबंधुओं द्वारा अवलोकन


http//www.daylife.page

जयपुर। स्वर्णकार बन्धुओं ने किया स्वर्णकार शिक्षा सदन का अवलोकन। संस्था अध्यक्ष रमाकांत जौहरी के अनुसार स्कूल प्रारंभ किये जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। शीघ्र ही विद्यालय का संचालन शुरू किया जाएगा। 

महामंत्री उमेश सोनी ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है, भवन निर्माण में समाजबंधु जागरूकता के साथ अपना तन, मन, धन से योगदान दे रहे है व लोगों में शिक्षा सदन को लेकर उत्साह है।

संस्था के प्रचार मंत्री ताराचन्द सोनी ने बताया कि अनिल सोनी, खंड विकास अधिकारी गोविंदगढ़ पंचायत समिति, सीताराम भामा सलाहकार ,राजस्थान प्रदेश मेढ़ छत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था, हनुमान सहाय सोनी समाजसेवी एवं पूर्व वरिष्ठ स्काउट अधिकारी, संस्था कोषाध्यक्ष सीए राजेश मायच्छ, ज्वेलर्स व्यापार मंडल समिति शास्त्री नगर महामंत्री विमलेश सोनी, संस्था सदस्य नन्दकिशोर सोनी, योगेश सारदिवाल,बजंरग अग्रोया, महेश सोनी व सभी समाजबंधु हर्ष के साथ अपने समाज को आगे बढ़ते हुए देख खुशियों से झूम उठे।