वैशाली नगर में कारों की जबरदस्त भिडंत


http//www.daylife.page

जयपुर।  वैशाली नगर स्थित नेशनल हैंडलूम के पास जबरदस्त तरीके से चार-पांच कारें आपस में भीड़ कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा होते ही आसपास में भयंकर अफरा तफरी मच गई। कारों की हालत देखकर लगता है चालक या किसी राहगीर के यदि चोट आई तो वो भी गंभीर ही होगी। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार जव् हानि का कोई समाचार अभी तक प्राप्त नहीं हुआ।