जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को स्टेशनरी बांटी

श्रीमती संगीता शाक्य का जन्मदिन मनाया और छोटे बच्चों को स्टेशनरी वितरित  

http//www.daylife.page

ग्वालियर। महान व्यक्तित्व के धनी एवं मध्य प्रदेश होमगार्ड की प्रथम महिला अधिकारी सबकी आदर्श ,लोकप्रिय व एक अलौकिक, अद्वितीय एवं मप्र पुलिसः में व सामाजिक सेवा व प्रशासन क्षेत्र में एक शानदार शख्शियत श्रीमती संगीता शाक्य जी( डिविजनल कमांडेंड होमगार्ड  एवं मुख्य सरक्षक गोपाल  किरन समाजसेवी संस्था)  ग्वालियर म.प्र  के जन्म दिन को विभाग व गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने मनाया। सभी ने बधाई  लख लख बधाइयाँ हृदय के पवित्र भाव से हार्दिक शुभकामनाएं दी और आपके सम्पूर्ण जीवन के लिए ईश्वर से दिल से कामना व प्रार्थना की गई कि आप सपरिवार हमेशा स्वस्थ्य रहें,शुखी व सम्पन्न रहें, कामयाब रहें।ईश्वर आपकी हर मनोकामना पूरी करें ओर आप लोगों का मार्गदशन सदैव करती रहे।

जो लोग आपके मार्ग को रोके उनसे न घबराये जिंदगी में आगे बढ़ते जाए। इस अवसर पर श्रीप्रकाश सिंह निमराजे अध्यक्ष गोपाल किरन समाजसेवी संस्था, जहाँआरा , दिव्यांश शाक्य, श्री शाक्य डॉ. प्रवीण गौतम,  आर ए.मित्तल, श्रीमती गरिमा सिंह , श्रीमती सुनीता गौतम, नवजीत सिंह, रेणु मित्तल, अजय कुमार कश्यप (कमाण्डेन्ट होमगार्ड ) स्टाफ के सदस्यों ने भी बधाई दी। सुबह के समय बच्चों को गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने वितरित की।