राष्ट्रीय लोक अदालत की अभूतपूर्व सफलता

75 हजार 952 प्ररकणों का राज्य भर में निस्तारण

602 करोड 57 लाख 73 हजार 823 के अवार्ड पारित

http//www.daylife.page

जयपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं न्यायाधीश संगीत लोढ़ा ने प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत की अभूतपूर्व सफलता पर सभी संबंधित स्टेकहोल्डर्स सहित राज्य के सभी न्यायिक, बैंक व बीमा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की है। 

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की विशेष सचिव श्रीमती शालिनी महर्षि ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्थान उच्च न्यायालय सहित प्रदेश में कुल 706 बैंचों का गठन किया गया। जिनके द्वारा प्रकरणों की ऑन लाइन व ऑफ लाइन माध्यम से सुनवाई की गई। बैंचों के माध्यम से प्रि-लिटिगेशन में 12 हजार 700 प्ररकणों एवं न्यायालयों में लंबित 63 हजार 252 प्ररकणों सहित कुल 75 हजार 952 प्ररकणों का राज्य भर में निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से 602 करोड ़57 लाख 73 हजार 823 रुपये के अवार्ड पारित भी किये गये। उन्होंने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 सितम्बर 2021 को किया जायेगा।

वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस बैठक में रालसा के सदस्य सचिव ब्रजेन्द्र कुमार जैन, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, न्यायाधीश, पारिवारिक नयायालय, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट समस्त राजस्थान सहित प्रदेश के करीब 300 न्यायिक अधिकारियों ने भी भाग लिया।