सांभर देवयानी सरोवर में सुअरों व कुत्तों का आतंक
शैलेश माथुर की रिपोर्टhttp//www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सभी तीर्थों की नानी के नाम से प्रसिद्ध देवयानी सरोवर पर विगत कई माह से सुअरों व आवारा कुत्तों का जमावाड़ा बना हुआ है, वहीं सरोवर के अन्दर व बाहर नियमित साफ सफाई का अभाव बना होने से चारों और गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है। देवयानी विकास समिति के मंत्री सर्वेश शुक्ला की ओर से इस मामले में नगरपालिका प्रशासन को अनेक बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी नतीजा ढाक के तीन पात ही बना हुआ है। देवयानी मंदिर के पुजारी व एडवोकेट योगेश कुमार शुक्ला ने बताया कि देवयानी सरोवर में भीषण गर्मी की वजह से जल स्तर काफी नीचे चला गया है, सरोवर में हजारों छोटी व बडी मछलियों के लिये जीवन पर संकट भी उत्पन्न हो गया है, इन मछलियों को खाने के लिये आवारा कुत्तों का झुण्ड पानी के पास जाकर इनका शिकार बना रहा है, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं की भावना भी आहत हो रही है।
लिखने योग्य है कि इस सरोवर में कुछ लोगों की ओर से अस्थियों को भी विसर्जित किया जा रहा है तथा श्रद्धालुओं की ओर से पूजा अर्चना के नाम पर इसमें अनेक प्रकार की साम्रग्री या तो जल में बहा दी जाती है या फिर तट के किनारे छोड दिया जाता है। इसके अलावा देवयानी सरोवर में उत्पाती बंदर की ओर से मंदिर परिसर में घुसकर पूजा सामग्री को उठा कर ले जाने की शिकायत यहां के पुजारी कर चुके है, लेकिन इस बंदर को वन विभाग की टीम की ओर से पकड़ने की कोई व्यवस्था की जा रही है।
अब इस मामले में स्थानीय प्रशासन की अनदेखी से देवयानी विकास समिति की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उक्त समस्याओं के समाधान करवाये जाने का अनुरोध किया गया है। इस मामले में पालिका के सहायक अभियन्ता रवि कुमार कुमावत का कहना है कि कोविड-19 में व्यस्तता के चलते सफाई व्यवस्था करवाने में थोडा विलम्ब हुआ है, अब शीघ्र ही इस ओर ध्यान दिया जायेगा।