अच्छे कर्मचारी जनता को हमेशा याद आते हैं : ओम चौधरी

जाफ़र खान लोहानी

http//www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। ओम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रलायिक कर्मचारी संगठन राजस्थान ने कहा कि जनता को राहत पहुंचाने वाले अच्छे कर्मचारी जनता को हमेशा याद आते हैं, यह शब्द चौधरी ने शिक्षक बजरंग लाल गुप्ता के सेवानिवृत्त विदाई समारोह में उपस्तिथ लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राड़ावास में सरपंच अमर सिंह शेखावत के मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार जाट की अध्यक्षता में बजरंग लाल गुप्ता का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरपंच अमर सिंह शेखावत ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में शिक्षा के क्षेत्र में बजरंग लाल जी का सहयोग सराहनीय है, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार जाट ने कहा कि बताया कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक बजरंग लाल गुप्ता की विद्यालय में सेवा सहरानीय पूर्ण रही, जिस पर ग्रामीणों की ओर से शिक्षक दंपति का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 इस दौरान समाज सेवी घनश्याम मिश्रा, गजानंद बुनकर, पप्पू बराला,नागरमल गुप्ता, पूर्व उपसरपंच सुरेश मीणा शिक्षक मुकेश चौधरी, मुरारी लाल यादव, गिरधारीलाल कलवानिया, गेंदालाल जाट, रामपाल यादव ,ग्यारसी लाल बराला, प्रभु निठारवाल, गणेश मोदी आदि उपस्थित व्यक्तियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। रामपाल यादव ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठा व परिश्रम से कार्य को करने वाले कर्मचारी सदैव जनता के लाडले बने रहते हैं।