जयपुर। हिंदी भाषा एवं साहित्य को समर्पित प्रतिष्ठित संस्था एवं समूह ‘हिंदगी,हिंदी है ज़िंदगी’, एवं सहयोगी समूह हिंदी शिक्षण समूह ,‘समाज्ञा’ हिंदी दैनिक समाचार पत्र द्वारा आयोजित प्रथम ‘समर्थ' हिंदी शिक्षक सम्मान वर्ष 2021’ के अंतर्गत देश विदेश से पाँच श्रेष्ठ हिंदी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिनमें जयपुर राजस्थान से एमपीएस इंटरनेशनल तिलक नगर स्कूल की हिंदी शिक्षिका विजय लक्ष्मी जांगिड़ ने भी अपना स्थान बनाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदगी हिंदी है जिंदगी के संस्थापक व प्रमुख, डॉक्टर ऋषि शर्मा ने परिणामो की घोषणा पटल पर करते हुए बताया कि इस सम्मान योजना के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालयी हिंदी शिक्षण सेवा से जुड़े भाषा शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए। जिनमें से पाँच उत्कृष्ट हिंदी शिक्षक सेवियों समेत तीन अन्य को हिंदगी की ओर से सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष व जानेमाने शिक्षा विद डॉक्टर विनोद प्रसून ने कहा कि दिल्ली, चंडीगढ़, पश्चिमी बंगाल व ओमान व राजस्थान से शिक्षक सम्मानित हुए हैं। उपाध्यक्ष त्रिलोक नाथ पांडेय जी ने कहा कि हिंदगी व समज्ञा का ये प्रयास हिंदी शिक्षकों को प्रोत्साहन देगा।