विशेष अंक निर्यापक संत, गुरुवर मुनि पुंगव 108श्री सुधासागर महाराज के समक्ष आशीर्वाद हेतु प्रस्तुत किया
http//www.daylife.pageजयपुर। शाबाश इंडिया साप्ताहिक समाचार पत्र का अंक निर्यापक संत, गुरुवर मुनि पुंगव 108श्री सुधासागर महाराज के समक्ष आशीर्वाद हेतु प्रस्तुत किया।
यह जानकारी देते हुए शाबाश इंडिया के संपादक राकेश गोदिका ने बताया कि यह अंक समाज भूषण राजेन्द्र के. गोधा को समर्पित किया है। इस अंक में उनके जीवन से संबंधित जानकारियां प्रकाशित करने की कोशिश की गई हैं। उनके विराट व्यक्तित्व को देखते हुए हमारा यह छोटा सा प्रयास इस प्रकार है जैसे समुद्र में से एक लोटा पानी निकाला हो। अभी भी कई अनछुए पहलू हम आप तक नही पहुंचा सके है, जिन्हें भविष्य में फिर प्रयास कर आपके समक्ष लाने का प्रयत्न करेंगे।
संपादक गोदिका ने बताया कि इस अंक में हमने समाचार जगत के राजेन्द्र के. गोधा के प्रति गुरुओं की भावना एवं आशीर्वचन, राजनेताओं के विचार, समाज के श्रेष्ठिजनों के संस्मरण के साथ उनकी जीवन यात्रा, कथानक व चित्रों के माध्यम से प्रकाशित की हैं। अंक प्रकाशन में सहयोग के लिए गोधा साहब के परिवारजनों, लेखकों तथा सभी सहयोगकर्ताओं का धन्यवाद। विशेष रूप से विनोद छाबड़ा "मोनू", संजय छाबड़ा 'आवा' का, जिनके सहयोग से गोधाजी के जीवन के बारे जानकारी एकत्र कर प्रकाशित कर सके है। राकेश गोदिका ने कहा कि इस अंक को अल्प समय में प्रकाशित किया है, इसलिए इसमें कुछ कमियां व त्रुटिया रहना स्वाभाविक हैं। शाबाश इंडिया परिवार इसके लिए आप सब से करबद्ध क्षमाप्रार्थी हैं।