कहीं प्यार तो कहीं तकरार

http//daylife.page

मुम्बई। जिस तरह गुलाब के फूल में कांटे होते हैं, उसी तरह हर प्यारे रिश्ते की भी अपनी चुनौतियां होती हैं। इस सप्ताह एण्डटीवी के दर्शकों को मनोरंजन से भरपूर एपिसोड्स देखने को मिलेंगे, जो उन्हें उनके टीवी स्क्रीन्स से चिपका कर रखेंगे। ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ में इंद्रेश (आशीष कादियान) दो महीने की जुदाई के बाद स्वाति (तन्वी डोगरा) की गोद भराई के लिये उसके पास लौट आया है। स्वाति अपने पति को देखकर बहुत खुश है, लेकिन क्या सैमी (अंजिता पूनिया) की मौजूदगी में, ये दोनों कभी खुश रह पायेंगे? वहीं दूसरी ओर, ‘और भई क्या चल रहा है?‘ में, शांति मिश्रा (फरहाना फातेमा) अपने मूड के हिसाब से अपनी बिंदी का रंग बदलती है और अब उसका मूड गुस्से से लाल हो रहा है। 

अपनी तुनकमिजाज बीवी को शांत करने के लिये बेचारा मिश्रा (अंबरीश बाॅबी) क्या करेगा? भीगी बिल्ली की पुकार या फिर शेर की दहाड़, क्या है मिश्रा की किस्मत में? ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) और उसकी पत्नी दबंग राजेश (कामना पाठक) के बीच में भी कुछ ऐसी ही तनातनी चल रही है। हप्पू को लगता है कि अपनी पत्नी का चेहरा देखने से ही उसकी मुश्किलें बढ़ी हैं और यह पता चलने पर, राजेश आखिरकार घर छोड़ने का फैसला करती है। क्या हप्पू अपने घर और अपनी पलटन को अकेले संभाल पायेगा? ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अनीता भाबी (नेहा पेंडसे) मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) को पैसे देती है, तिवारी जी उन पैसों को अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) को संभाल कर रखने के लिये दे देते हैं और अंगूरी भाबी विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) को वही पैसे देकर संभाल कर रखने के लिये कहती हैं। अचानक वह पैसे गायब हो जाते हैं और इस पर हंगामा मच गया है।

इस ट्रैक के बारे में बताते हुये तन्वी डोगरा ऊर्फ ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ की स्वाति ने कहा, पति-पत्नी के लिये प्रेगनेंसी का दौर एक सबसे खूबसूरत और खुशनुमा समय होता है, जो दोनों को एक-दूसरे के और करीब लेकर आता है। हालांकि, स्वाति के मामले में इंद्रेश उससे दूर रहा है और इन पलों को मिस कर रहा है। स्वाति के रास्ते में कई बाधायें आयेंगी, लेकिन क्या उसका पति उस समय उसके साथ होगा, जब उसे उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है?

अंबरीश बाॅबी ऊर्फ ‘और भई क्या चल रहा है?‘ के रमेश प्रसाद मिश्रा ने कहा, मिश्रा को अपनी पत्नी और उसकी बड़ी लाल बिन्दी से डर लगता है। लेकिन अपनी पत्नी की तानाशाही को खत्म करने के लिये मिश्रा एक चप्पल वाले बाबा के पास जाता है, जिसके पास जाने की सलाह कुख्यात बिट्टू कपूर (अनु अवस्थी) ने दी है। बाबाजी उसे पांच हजार रूपये में एक कड़ा देते हैं और कहते हैं कि यह उसे एक शेर की ताकत देगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कड़ा आखिरकार किसके लिये फायदेमंद साबित होने वाला है, मिश्रा या फिर बिट्टू।

‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की दबंग राजेश ऊर्फ कामना पाठक ने कहा, अपने पति को खुश रखने के लिये, राजेश अपने चेहरे को छिपाने के लिये तैयार है। लेकिन जब वह देखती है कि उसकी मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं और हप्पू के काम पर इसका असर हो रहा है, तो वह चैंक जाती है। उसके पास अब कोई और रास्ता नहीं बचा है और इसलिये राजेश घर छोड़कर जाने का फैसला करती है। लेकिन क्या उसके इस फैसले से हप्पू की किस्मत बदलेगी? नेहा पेंडसे ऊर्फ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी ने कहा, ‘‘अनीता जानती है कि विभूति को पैसे संभाल कर रखना नहीं आता है। इसलिये वह तिवारी जी को पैसे देती है, ताकि वह उसे सुरक्षित अपने पास रखें। पर वो कहते हैं ना, पैसा उसके पास, जिसके नसीब में हो। और विभूति की किस्मत इतनी अच्छी है कि आखिर में पैसे उसके पास ही चले जाते हैं और वह इन पैसों से फालतू चीजें खरीद लाता है, जिससे अनीता बौखला जाती है। अब विभूति क्या करेगा, जानने के लिये शो देखते रहिये।