जाफ़र लोहानी
http//www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे की भूतनाथ वाटिका के पास स्थित रसगुल्ला फैक्ट्रियों का बुधवार को उप तहसीलदार महेश ओला ने चिकित्सा विभाग की टीम के साथ निरीक्षण किया। फैक्ट्री मालिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप तहसीलदार महेश ओला, थाना प्रभारी अशोक कुमार, चिकित्सा प्रभारी नरेंद्र भदाला, राजेंद्र वर्मा, महेश गुर्जर नरेंद्र सक्सेना, ग्राम विकास अधिकारी गजराज की टीम ने, महालक्ष्मी रसगुल्ला भंडार व एक अन्य रसगुल्ला फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने फैक्ट्री मालिक को गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान रामकरण ने अवगत कराया कि नदी में जो पानी एकत्रित हो रहा है वह नाली के माध्यम से गांव का आता है। उन्होंने पानी निकासी के लिए टैंक बना रखा है और फैक्ट्री का गंदा पानी पेड़ पौधों में देते हैं। इस बाबत उन्होंने फैक्ट्री में गंदे पानी का टैंक भी बना रखा है। तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीणों से उन्हें फैक्ट्री का गंदा पानी भरने की शिकायत मिली थी। इस दौरान चिकित्सा विभाग ने जांच के लिए सैंपल भी लिए। रसगुल्ला फैक्ट्री मालिक रामकरण ने बताया कि फैक्ट्री में उत्तम क्वालिटी के रसगुल्ले बनाए जाते हैं। इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री के पानी निकासी के सिस्टम के बारे में भी जानकारी दी।