वलूशा डी सोज़ा ने ग्रैंड फिनाले के लिए सिंगर के रूप में किया डेब्यू

http//www.daylife.page

मुम्बई। वलूशा डी सोज़ा ने मॉडलिंग, एक्टिंग और होस्टिंग जैसे अपने तमाम टैलेंट्स को बखूबी दर्शाया है। एक्ट्रेस, करण वाही के साथ बेहद लोकप्रिय शो, इंडियन प्रो म्यूजिक लीग की होस्ट हैं और इसके दौरान उनके आउटफिट्स बेहद शानदार और अनोखे रहे हैं।

इस सप्ताह के अंत में इस म्यूजिक शो ने ग्रैंड फिनाले की ओर रुख किया। वलूशा ने इसे और बेहतर बनाने के उद्देश्य से अपनी ऑडियंस और फैंस के लिए एक सरप्राइज रखा। 37 वर्षीय एक्ट्रेस ने पहली बार आईपीएमएल के मंच पर एक सिंगर के रूप में डेब्यू किया और सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वलूशा ने कुछ बेहतरीन गाने गाए, जिनमें 'ऐसा जादू', 'गुलाबो' और 'हाय पोरी कोनाची' शामिल थे। उनकी परफॉरमेंस ने हर किसी को अपने पैरों पर थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। मीका सिंह, शान, साजिद-वाजिद, जावेद अली, सलमान अली, शबाब साबरी और दिव्या कुमार भी मंच पर उनके साथ शामिल हुए और इन गानों पर जमकर नाचे, जबकि एक्ट्रेस ने ऑडियंस के लिए गाया। दिलचस्प बात यह है कि मेडले का आखिरी गाना 'हाय पोरी कोनाची' को एक्ट्रेस ने अपने गोवा के मूल को समर्पित किया।