जयपुर। मानवाधिकार संगठन युनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के तत्वाधान में पूर्व सांसद डॉक्टर हरि सिंह की जयंती पर जयपुर शहर में शिक्षा संकुल, राविवि व झालाना डूंगरी में कई स्थानों पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तरूण बाकोलियां के नेतृत्व में पौधारोपण किया।
मुख्य अतिथि बाकोलिया ने अपील कि है कि कोरोना महामारी को देखते हुए मास्क, सैनेटाइज का वितरण किया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष हशवंत सिंह चौहान, महासचिव सुरजभान बुनकर, युवराज मुण्डोतिया, जितेन्द्र मुण्डोतिया, देवनारायण खोलिया, रामफूल राणा, राजेंद्र मीणा, आशीष शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।