जनता से जुड़ाव रखें और लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाएं : डॉ. सीपी जोशी

http//www.daylife.page

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने राजस्थान लोक सेवा आयोग से राज्य प्रशासनिक सेवा में चयनित युवाओं का से कहा कि वे जनता से जुड़ाव रखें और लोकतंत्र के लिए निष्ठा से कार्य करें। डॉ. जोशी ने नवचयनित अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उस व्यक्ति तक पहुंचाना आवश्यक है जो उन योजनाओं का वास्तविक हकदार होता है और जिन्हें योजनाओं का लाभ आवश्यक रूप से मिलना चाहिए। यह राज्य सेवा के अधिकारियों का कर्तव्य है।

राजसमंद में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित विजयी भवः योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से राज्य सेवा में सफल हुए युवक-युवतियों को संबोधित कर रहे थे।

डॉ. जोशी ने विजयी भवः से जुड़े सभी 40 अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी उन्होंने नवचयनित अधिकारियों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। इस मौके पर राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया की राजसमंद में लिखित प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की ऑफलाइन और ऑनलाइन तैयारी करवाई गई इसके तहत 40 अभ्यर्थी सफल हुए। डॉ. जोशी ने इस संस्था से जुड़े दिनेश राय और नानालाल सालवी की इस पुनीत कार्य के लिए सराहना की कार्यक्रम में नव चयनित अधिकारियों चंदा कुंवर गोहिल नेहा राव और मीरा कंवर ने अपने अनुभव बताएं।